Saturday, January 14, 2012

ओम पैसाय नमः

ओम पैसाय नमः
----------------------------

चहुँ ओर गूँज रही है
एक ही आवाज,
जीवन का बन गया है
ये एक अभिन्न यन्त्र
"ओम पैसाय नमः"
जपते रहने का है ये मंत्र


हो रहा है हर तरफ,
इसका ही जाप
कह-कह कर
"ओम पैसाय नमः"
धुल रहे हैं लोग
अपने पाप


मन्त्र है ये पुराना,
पर कलयुग में
अपने महत्व को
इसने है पहचाना


क्या रंग है क्या है रूप
खिली है देखो चारो ओर ,
"ओम पैसाय नमः"की
सुन्दर धूप


मुर्दे में भी जान फूंक दे,
आलसी में भर दे तरंग
"ओम पैसाय नमः"का
क्या सुंदर है ये रंग


महिमा इसकी अपरम्पार है
साधु-सन्यासियों पर भी
फेंका इसने अपना जाल है


बिन मेवा न होगी अब
कोई "अमित" सेवा,
दोस्तों "ओम पैसाय नमः"
का ये आया काल है


जिसने खोजा ये मंत्र
था वो भी बड़ा कोई संत ,
रमा कर "ओम पैसाय नमः"की धूनी,
दुनिया उसने खूब घूमी


लिख-लिख कर
"ओम पैसाय नमः" की महिमा
मै भी इसके भंवर में डूब गया हूँ,
और अपने मन की शान्ती को
यारों! यहाँ - वहाँ फिर से ढूढ़ रहा हूँ

अमित कुमार सिंह
एम्स्टरडैम, नीदरलैंड

9 comments:

Himdi shayari said...

Nyc jokes very funny

Jyoti Singh said...

I love this poem

Jiut ray said...

Bahut Sundar www.ishayari.in

shi said...

lovly poem

shivansh kumar said...

like this poem

Amarbalecha said...

Bahut hi shandar information h sir ji

dev said...

Really impressive services

Shayari Boy said...

Nice

Shayari Boy

Gk Guruji

Colla tech said...

Thank you very much for giving new information, my name is Pawan, and I am a Solan from Himachal Pradesh, and I am a professional blogger, I have a website, a lot of poets are lying, if you want to read poetry.
So please click here to visit, you can also follow me in the website,
thank you.