Sunday, December 25, 2011

"नया वर्ष - एक नयी किरण"


लेकर नयी खुशियाँ और नयी उमंग
नए वर्ष के सूरज ने ली अंगड़ाई,
और उम्मीदों की नयी 'किरन'
चहुँ ओर फैलाई ..

मन में भरा है सबने जोश
नहीं खोएंगे इस वर्ष होश,
अपने लक्ष्य करेंगे पूरा
नहीं कोई कार्य छोड़ेंगे अधूरा ..

स्वार्थ को भगा कर
समन्वय को बढ़ायेंगे,
हिंसा को मिटा कर
अहिंसा को अपनायेंगे ..

देशभक्ति की ज्वाला में जलाकर
नौजवानों को कुंदन बनायेंगे,
इस वर्ष देश के नौनिहालों को
सर्वधर्म समन्वय का पाठ पढ़ायेंगे ..

निर्धनता-असफलता
ये है मन की माया,
परिश्रम और लगन से
सफलता को हर किसी ने है पाया ..

इन मंत्रो का करते हुए मनन
आओ दोस्तों हम सब मिलकर,
करें इस नए वर्ष का
'अमित' अभिनन्दन .

अमित कुमार सिंह
एम्स्टरडैम, नीदरलैंड

3 comments:

Rohan Singh said...

nice post

shivansh said...

good

RAJU BATTI said...

https://www.dileawaaz.in/2020/05/urduhindi-gazal-kabhi-na-aane-wala-din.html